बेंगलुरु: मशहूर गायक सोनू निगम ने शनिवार को बेंगलुरु पुलिस की ओर से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के तुरंत बाद स्पष्टीकरण जारी किया है। उन पर ये एफआईआर एक कन्नड़ गीत गाने की मांग की तुलना पहलगाम हम*ले से करने के लिए की गई है। कन्नड़ रक्षण वेदिका (केआरवी) नाम के एक कन्नड़ संगठन ने सोनू निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि गायक (सोनू निगम) ने आतं*कवादी हम*ले के साथ तुलना करके कन्नड़ भाषी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
इससे न केवल कर्नाटक के विभिन्न भाषाई समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा दिया है, बल्कि हिं*सा भ*ड़कने की आशंका भी पैदा की है। सोनू निगम पिछले हफ्ते जब एक निजी कॉलेज परिसर में एक संगीत समारोह में गाना गा रहे थे तभी कुछ युवाओं ने उनसे कन्नड़ में एक गीत गाने का आग्रह किया था। शिकायत में कहा गया है कि इस पर निगम ने जवाब दिया कि पहलगाम में हुई घटना के पीछे यही कारण है। कृपया देखें कि आपके सामने कौन खड़ा है। मैं आप लोगों से प्यार करता हूं।
केआरवी ने कहा कि निगम का बयान आपत्तिजनक, विभाजनकारी और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए हानिकारक है। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए अपने स्पष्टीकरण में निगम ने कहा कि आप उन्हें एक दर्शक के रूप में आपको गाने के लिए धम*काने की अनुमति नहीं दे सकते। लेकिन जो लोगों को उकसाते हैं उनको उसी समय रोकना बहुत जरूरी है।
प्यार की भूमि में नफरत की बीज अगर कोई बो रहा है तो उसको रोकना पड़ेगा। इससे पहले, निगम ने कहा था कि कि मैंने अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठ गाने कन्नड़ में गाए हैं। मैं जब भी कर्नाटक में परफॉर्मेंस के लिए आता हूँ, तो बहुत सम्मान के साथ आता हूँ क्योंकि आपने मुझे परिवार की तरह स्वीकार किया है।