झारखंड: जमशेदपुर स्थित सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के एक भवन के तीनो कॉरिडोर के ढह जाने से दो मरीजों की मौ*त हो गई है। इस घटना की पुष्टि करते हुए जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि मलबे में एक मरी की खोज अभी जारी है। अनन्य मित्तल ने कहा कि ये सभी मरीज लावारिस हैं, जिनके कोई अटेंडेंट नहीं थे। ऐसे मरीजों को बीमारी के कारण यहां भर्ती किया गया था।
अस्पताल के बी ब्लॉक में स्थित भवन में हुए हा*दसे को लेकर एमजीएम अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. नकुल चौधरी ने बीबीसी को बताया कि यह भवन 40 साल से भी ज्यादा पुराना है। नकुल चौधरी ने कहा कि भवन निर्माण विभाग समय-समय पर इस भवन की जांच करता रहा है। लेकिन ऐसी घटना घटेगी इस बात की उम्मीद नहीं थी। जबकि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “जल्द ही इसकी समीक्षा की जाएगी।