नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कॉमेडियन समय रैना, विपुल गोयल समेत तीन अन्य कॉमेडियन के खिलाफ नोटिस जारी किया है। लाइव लॉ के अनुसार इस याचिका में इन सभी कॉमेडियन पर दिव्यांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाते हुए असंवेदनशील जोक्स करने के आरोप हैं।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मुंबई पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि वे इन सभी कॉमेडियन को नोटिस जारी करें ताकि वे अगली सुनवाई की तारीख पर अदालत में हाजिर हो सकें। कोर्ट ने चेतावनी दी है कि यदि ये सभी कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
कोर्ट ने ये आदेश एम/एस क्योर एसएमए फाउंडेशन की ओर से दायर की गई एक रिट याचिका पर दिया है। जिन तीन अन्य व्यक्तियों को समन भेजा गया है, वे हैं- बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर उर्फ सोनाली आदित्य देसाई, और निशांत जगदीश तंवर।