नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने साल की सबसे बड़ी फैशन नाइट, मेट गाला 2025 में अपना डेब्यू किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान मेट गाला में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय पुरुष अभिनेता बन गए हैं। शाहरुख खान के अलावा, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की है।
कियारा आडवाणी भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता के गाउन में नजर आई। वहीं दिलजीत दोसांझ महाराजा लुक में मेट गाला पहुंचे। फैशन की दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक मेट गाला, न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में चल रहा है। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया है। यह कार्यक्रम म्यूजियम के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए पैसे जुटाने के लिए आयोजित किया जाता है। इस साल मेट गाला की थीम है, ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल।