नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि यदि भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की गई तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। जयशंकर ने यह बयान ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची के साथ बैठक के दौरान दिया है। अरागची भारत-ईरान मैत्री संधि की 75वीं वर्षगांठ पर द्विपक्षीय सहयोग समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर हैं। जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए ह*मले की जानकारी देते हुए बताया कि इस ह*मले ने हमें सीमा पार ह*मला करने पर मजबूर किया है। भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम ह*मले के बाद भारत ने 7 मई को आ*तंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सीमा पार हम*ला किया।
जयशंकर ने कहा कि हम तनाव बढ़ाना नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर हमारे खिलाफ सैन्य कार्रवाई की जाती है, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम बहुत मजबूती से इसका जवाब देंगे। जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री अरागची से कहा कि एक पड़ोसी और करीबी साझेदार के रूप में, यह महत्वपूर्ण है कि आप हालात से अच्छी तरह वाकिफ हों।”