नई दिल्ली: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को विराम देने के अपने फैसले की जानकारी दी। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि लोग रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स की बात करेंगे-लेकिन मुझे वो आँसू याद रहेंगे जो तुमने कभी दिखाए ही नहीं, वो लड़ा*इयाँ जो किसी ने देखी नहीं, और इस फॉर्मेट के लिए तुम्हारा अटूट प्यार। मुझे पता है कि इन चीजों ने तुमसे कितना कुछ लिया है। हर टेस्ट सिरीज के बाद तुम थोड़े और समझदार, थोड़े और विनम्र होकर लौटे और इस सफर में तुम्हें यूँ बदलते देखना मेरे लिए एक सौभाग्य रहा है।
View this post on Instagram
अनुष्का ने लिखा है कि हालांकि, मैंने हमेशा सोचा था कि तुम सफेद कपड़ों में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लोगे, लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूँ। मेरी जान, इस अलविदा के हर हिस्से के तुम हकदार हो।