मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसपर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 14 मई को स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए था।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के ऑफिस ने बुधवार की देर रात जानकारी दी थी कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीएम ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, विवाद बढ़ने पर विजय शाह माफी मांग चुके हैं। विजय शाह ने कहा कि हाल में मेरे दिए गए बयान से हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफी चाहता हूं।