नई दिल्ली: भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान के समर्थन में खुलकर बोलने वाले तुर्की के बारे में एआईएमआईएम के मुखिया और सांसद असदुद्दीन औवेसी ने प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान का समर्थन करने के अपने फैसले के बारे में तुर्की को दोबारा सोचना चाहिए। उन्होंने कहा है हमें तुर्की को लगातार यह याद दिलाना चाहिए भारत में 20 करोड़ मुस्लिम रहते हैं।
पाकिस्तान जो ये बार-बार कहता है कि वह एक मुस्लिम देश है तो पाकिस्तान से ज्यादा से मुस्लिम भारत में रहते हैं। पाकिस्तान का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मेरे ख्याल से भारत सरकार इस मुद्दे को देख रही होगी। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के खत्म के होने के बाद से भारत में तुर्की के इस रुख पर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।
पहले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ समझौते को निलंबित कर दिया था। बाद में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने तुर्की सरकार से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौते को निलंबित कर दिया।