नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की नेता हिमानी जैन ने बताया है कि उनके समेत पार्टी के 15 पार्षदों ने नया फ्रंट बनाने की घोषणा की है। हिमानी जैन ने समाचार एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी और कहा कि अभी 15 पार्षद उनके साथ हैं, लेकिन आने वाले दिनों में ये संख्या बढ़ सकती है। हिमानी ने कहा कि हम लोगों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम की एक नई पार्टी, एक नया दल बनाया है।
वहीं विकास नगर से निगम पार्षद अशोक पांडे ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्होंने भी पार्टी से इस्तीफा देकर नई पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में कूड़ा उठाने से लेकर लाइट लगाने तक और सीवर साफ करने से लेकर नाली की सफाई तक के लिए, हम लोग काम कर सकें इसके लिए कोई भी सिस्टम नहीं है। हमने कई बार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चिट्ठियां लिखी लेकिन फंड ही नहीं है। इसलिए हमने पार्टी छोड़ दी है।
अभी और लोग हमारे साथ आएंगे और फिर मिलकर जरूरत पड़ेगी तो राज्यपाल तक जाएंगे। नई पार्टी के गठन के बारे में जानकारी देते हुए हिमानी जैन ने बताया कि पिछले ढाई सालों में निगम में जो काम होने चाहिए थे वो नहीं हो पा रहे थे। हम सत्ता में थे फिर भी काम नहीं हो रहा था क्योंकि अगर ल*ड़ाई झ*गड़े में ही दिमाग रहेगा तो दिल्ली की जनता के लिए हम कैसे काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने एक नई पार्टी बनाई है, जिसकी विचारधारा है कि हमें दिल्ली की जनता के लिए काम करना है। जो पार्टी दिल्ली के हित में काम करेगी, हम उसका समर्थन करेंगे।