नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शनिवार को पीएसएलवी-सी 61 रॉकेट लॉन्च किया, लेकिन मिशन सफल नहीं हो पाया। लॉन्च के बाद तीसरे चरण के दौरान मिशन अधूरा रह गया। इस बात की जानकारी इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने दी है।
इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि आज 101वीं लॉन्च की कोशिश की गई। पीएसएलवी-सी 61 का प्रदर्शन दूसरे चरण तक सामान्य रहा। लेकिन तीसरे चरण में एक जांच के बाद इस मिशन को पूरा नहीं किया जा सका। इस मिशन के तहत ईओएस-09 (अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट-09) को सन सिनक्रोनस पोलर ऑर्बिट (एसएसपीओ) में स्थापित किया जाना था। ईओएस-09 सेटेलाइट ईओएस-04 का रिपीट संस्करण है। इसे इस उद्देश्य से बनाया गया है कि यह देश की रिमोट सेंसिंग क्षमताओं को और मजबूत कर सके।