उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश समेत देश भर के कई इलाकों में बुधवार शाम आए तूफान ने न सिर्फ माल का नुकसान किया है, बल्कि इस आंधी में कई लोगों की जा*न भी गई है। बीबीसी संवाददाता सैयद मोज़िज़ इमाम के अनुसार उत्तर प्रदेश में तूफान के कारण कम से कम 14 लोगों की जा*न चली गई है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 47 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा है कि संबंधित अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार आए तूफान से न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि दिल्ली के कई इलाके भी प्रभावित हुए हैं। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है।