एसीबी ने सरपंच को 10 हजार की रि*श्वत लेते किया ट्रैप
हनुमानगढ़: सूरतगढ़ में हनुमानगढ़ एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एसीबी ने मोकलसर सरपंच गणेश गोदारा को किया ट्रैप, एसीबी ने सरपंच को 10 हजार रुपए की रि*श्वत राशि के साथ किया ट्रैप, प्रधानमंत्री आवास के मामले में सरपंच ने मांगी थी रि*श्वत, एएसपी सुधा पालावत के निर्देशन में टीम में की कार्रवाई, आवासन मंडल कॉलोनी स्थित निवास पर चल रही है कार्रवाई।