एसीबी ने सवाई माधोपुर डीटीओ को जयपुर से दबोचा
सवाई माधोपुर: एसीबी के एएसपी सुरेंद्र शर्मा की गिर*फ्तारी के बाद एसीबी की फिर बड़ी कार्रवाई, अब जयपुर एसीबी ने सवाई माधोपुर के जिला परिवहन अधिकारी पून्याराम मीणा को किया गिर*फ्तार, सवाई माधोपुर ने पदस्थापित होने के बाद से ही पीआर मीणा की कार्यशैली रही विवादित, एक लेखाधिकारी और एक सूचना सहायक को लेकर रहे वि*वादों में, दोनों कार्मिक डीटीओ के माने जाते थे खास विश्वस्त, चर्चा यह भी कि डीटीओ पीआर मीणा का सारा कामकाज संभालते थे लेखाधिकारी और सूचना सहायक, तबादले के बाद भी दोनों कार्मिकों को है हाल में डीटीओ कार्यालय में रखने के भी प्रयास, कुल मिलकर डीटीओ की गिरफ्तारी के बाद डीटीओ कार्यालय में मचा ह*ड़कंप, जल्द ही एसीबी की जद में आ सकते है अन्य अधिकारी भी।