इंग्लैंड: इंग्लैंड के लिवरपूल शहर में सोमवार को लिवरपूल फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग विक्ट्री परेड में शामिल लोगों पर एक व्यक्ति ने कार चढ़ा दी। इस दुर्घटना में घायल हुए दर्जनों लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं। नॉर्थ वेस्ट एंबुलेंस सर्विस ने बताया कि 27 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक बच्चा भी है।
पुलिस ने इस मामले में 53 साल के एक ब्रिटिश व्यक्ति को गिर*फ्तार किया है। आरोप है कि कार यही व्यक्ति चला रहा था। अधिकारियों का कहना है कि लिवरपूल फुटबॉल क्लब की विक्ट्री परेड में भीड़ पर कार चढ़ाने की घटना का ‘आतं*कवाद’ से कोई संबंध नहीं है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने एक्स पर पोस्ट किया है कि लिवरपूल के दृश्य डराने वाले हैं, मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो घायल या प्रभावित हुए हैं।