नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज पॉक्सो मामले को बंद करने की दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट स्वीकार कर ली। लाइव लॉ के अनुसार यह मामला पटियाला हाउस कोर्ट में था जहाँ जज ने पॉक्सो मामले में पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली है। अब केस की स्थिति ‘रद्द’ और ‘निस्तारित’ के तौर पर दर्ज की गई है, यानी मामला खत्म हो गया है।
बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की थीं। एक एफआईआर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत और दूसरी पॉक्सो कानून के तहत दर्ज की गई थी।भारत की कुछ महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौ*न शो*षण का मामला दर्ज किया था। बाद में बृजभूषण ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की और एफआईआर, चार्जशीट और ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही को चुनौती दी। यह मामला अभी हाई कोर्ट में लंबित है।