सवाई माधोपुर जिले में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग के नेतृत्व में आज गुरुवार को चाइल्डलाइन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एंव सदस्यों ने चाइल्डलाइन टीम को जिले में आयोजित होने वाले बाल विवाह की रोकथाम को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्वेता गर्ग ने बताया कि जिले में वर्तमान में शादी-विवाह का सीजन चल रहा है।
ऐसे में सवाई माधोपुर जिले में काफी संख्या में बाल विवाह की सूचनाएं मिलती रहती हैं। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाती है। लेकिन फिर भी कई लोग चोरी छिपे बाल विवाह करने से बाज नहीं आते। ऐसे में बाल कल्याण समिति द्वारा चाइल्डलाइन टीम को संपूर्ण जिले में होने वाले बाल विवाह पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने बताया कि बाल विवाह के बाद यदि यह जानकारी मिलती है कि किसी लड़की का बाल विवाह हुआ है और वह बालिका इससे नाखुश है तो उस विवाह को चाइल्डलाइन एसडीएम कोर्ट में ले जाकर मामला दर्ज करवाएं। इस दौरान उन्होंने चाइल्डलाइन टीम को समाज में व्याप्त बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए को जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणाम बताते हुए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान चाइल्डलाइन टीम के हरिशंकर बबेरवाल, काउन्सलर लवली जैन, महिला टीम मेम्बर मीना कुमारी, हनुमान सैनी, जितेन्द्र चौधरी एवं दशरथ बैरवा ने बाल विवाह रुकवाने के दौरान होने वाले परेशानियों का सदस्येां के समक्ष रखा। समिति ने बाल विवाह रुकवाने के दौरान पर्याप्त पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियेां को भी मौके पर बुलाने का सुझाव दिया।