नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के कई विधायकों को दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया गया है। दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के संबोधन के दौरान नारे लगाने के आरोप में दिन भर के लिए निष्कासित किए जाने के बाद एलओपी आतिशी समेत आप विधायक विधानसभा परिसर में ध*रने पर बैठ गए हैं।
ध*रने पर बैठी आतिशी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाते ही जहां पर भीमराव आंबेडकर की तस्वीर थी, उसको हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो लगा दी है। उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी को लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर से बड़े हैं? आतिशी ने दावा किया कि आज जब हमने बाबा साहब आंबेडकर के नारे विधानसभा में लगाए, तो हमें बाहर कर दिया गया।
लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने मोदी जी के नारे लगाए तो उनके एक भी नेता को बाहर नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर से नफरत करती है। जब तक बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर वापस उसी जगह नहीं लग जाती हम इसका वि*रोध करेंगे।