नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने श*राब नीति में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने के लिए गृह मंत्रालय से ईडी को मिली मंजूरी पर प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका कक्कड़ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि देश के इतिहास में पहला ऐसा केस होगा कि दोनों (सिसोदिया और केजरीवाल) को ट्रायल कोर्ट से बेल मिली। सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईडी का बंद पिंजरे में तोते की तरह इस्तेमाल किया गया।
दो साल बाद मंजूरी दे रहे हैं। ये तब किया जा रहा है जब चुनाव सिर पर है। आम आदमी पार्टी के नेताओं को बदनाम करो, लेकिन जनता सब समझ चुकी है। ये लोग नवंबर 2022 से क्या कर रहे थे। इनको (बीजेपी) दिल्ली में हार दिख रही है। इस मामले में बीते साल अरविंद केजरीवाल गिर*फ्तार हो चुके हैं।
उन्होंने और आम आदमी पार्टी ने इस दौरान कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी है।