बाड़मेर में एसीबी की कार्रवाई । हेड कांस्टेबल व दलाल को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा
एसीबी ने बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाने का हेड कांस्टेबल उगमदान और दलाल इस्माइल को किया ट्रैप, हेड कांस्टेबल ने होटल संचालक से मांगी थी 20 हजार की घुस, होटल पर शराब पकड़ने के मामले को निपटाने की एवज में मांगी थी रिश्वत, बाड़मेर एसीबी एएसपी रामनिवास सुंडा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई।