रि*श्वत में कांस्टेबल ने मांगी बी*यर, गुटखा और नमकीन, मामला दर्ज
बूंदी: एसीबी से बड़ी खबर, रि*श्वत में गुटखा, बी*यर और नमकीन मांगने वाले कांस्टेबल के विरुद्ध मामला दर्ज, बूंदी के दबलाना थाने के कांस्टेबल सुनील प्रजापत के खिलाफ मामला हुआ दर्ज, परवादी का ट्रक निर्बाध रूप से चालाने की एवज में मांगी गई थी रि*श्वत, कांस्टेबल ने की थी परिवादी से 5 हजार रुपए की घु*स की डिमांड, सत्यापन के दौरान कांस्टेबल ने परिवादी से बी*यर, गुटखा और नमकीन भी मांगी थी रिश्वत में, इससे पूर्व भी आरोपी ले चुका है 40 हजार रुपए, ट्रेप की भनक लगने पर आरोपी ने नहीं ली रि*श्वत की राशि, अब एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ रि*श्वत डिमांड का मामला किया दर्ज।