झालावाड़: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की झालावाड़ चौकी द्वारा कार्यवाही करते हुए रामनिवास बैरवा पटवारी पटवार हल्का पिण्डोला तहसील मनोहरथाना जिला झालावाड़ को परिवादी से 4 हजार रूपये रि*श्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ चौकी को परिवादी द्वारा 11 फरवरी को शिकायत दी गई कि, प्रार्थी पिछले 10 साल से चारागाह भूमि पर खेती करता आ रहा है, जो करीब 2.5 बीघा है, जिसका सरकार की तरफ से जुर्माना आता था, जिसको प्रार्थी समय पर जमा करवा देता था।
पिछले दो साल से जमीन का जुर्माना आना बन्द हो गया, तो परिवादी पिण्डोला हल्का के पटवारी रामनिवास से मिला तो उसने जुर्माना चालू करने की एवज में 5,000 रूपये रि*श्वत मांग कर एक हजार रूपये पूर्व में प्राप्त किये तथा 4,000 रूपये रि*श्वत राशि की मांग की जा रही है। इस पर सत्यापन के बाद एसीबी कोटा रेंज कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस शिवराज मीना के सुपरवीजन में एसीबी झालावाड़ चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीना द्वारा मय टीम के ट्रेप की कार्यवाही की गई।