एसीबी की दो आरएएस अधिकारियों के आवास पर बड़ी कार्रवाई । 80 लाख रुपए किये बरामद
एसीबी की अजमेर और जयपुर में 4 अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई जारी, दोनों आरएएस अधिकारियों को किया गिरफ्तार, एसीबी ने अजमेर में रेवेन्यू बोर्ड़ का दफ्तर किया सील, एसीबी अब तक कर चुकी है 80 लाख रुपए बरामद, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसीबी ने अब तक दलाल के घर से 50 लाख रुपए किये बरामद, एसीबी ने मंगवाई रुपये गिनने की मशीन, एसीबी एसपी समीर सिंह अजमेर में कर रहे है मॉनिटरिंग, एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी एमएन दिनेश के निर्देशन पर की कार्रवाई, एसीबी ने सर्विलांस के जरिये दिया कार्रवाई को अंजाम,