सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर एसीबी ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार 5 हजार की रि*श्वत लेते रंगों हाथों गिर*फ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार रामकिशन कुम्हार महिला बाल विकास कार्यालय सवाई माधोपुर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। जिन्हें एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आज ट्रैप किया है।
सवाई माधोपुर एसीबी के एसपी सुरेंद्र शर्मा के अनुसार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार पुत्र मोरी लाल निवासी सुनारी ने अली हुसैन से उसकी बहन फरहा नाज को सवाई माधोपुर शहर में आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर चयन के लिए 20 हजार रुपए की रि*श्वत मांगी थी। लेकिन दोनों के बीच में 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। अली हुसैन निवासी बिसायती मोहल्ला शहर सवाई माधोपुर ने एसीबी में इसकी शिकायत दी थी।
इसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन होने के बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई। इसके बाद अली हुसैन ने आज बुधवार को रामकिशोर कुम्हार को बाल विकास कार्यालय में रि*श्वत के पांच हजार रुपए दिए। रुपए लेते ही एसीबी ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर कुम्हार धर दबोचा।