एसीबी ने पटवारी को 15 हजार की रि*श्वत लेते किया ट्रैप
झालावाड़: झालावाड़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एसीबी ने पटवारी प्रह्लाद कुमार को किया ट्रैप, पटवारी को 15 हजार रुपए की रि*श्वत लेते किया गया ट्रैप, कोटा एसीबी ने दिया कार्रवाई को अंजाम, हक त्याग करवाने की एवज में मांगी थी रि*श्वत, एसीबी एएसपी विजय स्वर्णकार की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम, सीआई चंद्र कंवर ने दिया कार्रवाई को अंजाम।