Tuesday , 1 October 2024

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशानुसार, जिले के 19 अधिकारियों ने 72 कार्यालयों में पहुंच जांची उपस्थिति

सोमवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सरकारी कार्मिक समय पर कार्यालय आते हैं या नहीं, नियत समय से पूर्व कार्यालय से चले जाते हैं या नहीं, कार्यालय में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधायें हैं या नहीं, इसकी जॉंच के लिये कलेक्टर ने 19 अधिकारियों से 72 कार्यालयों की जॉंच करवाई। जॉंच के दौरान जिला मुख्यालय पर जेवीवीएनएल एसई कार्यालय में 10 में से 5, पीएचईडी एसई कार्यालय में 15 में से 3 सवाईमाधोपुर नगरपरिषद में 31 में से 2, सवाईमाधोपुर पीएचईडी एक्सीईएन में 10 में से 3, जल संसाधन अधिशाषी अभियंता कार्यालय में अधिशाषी अभियंता समेत 3, जिला अस्पताल में 66 में से 22, संयुक्त निदेशक जीपीएफ कार्यालय में 25 में से 9, जेवीवीएनएल एक्सईएन कार्यालय में 13 में से 2, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन कार्यालय में 11 में से 3,और आईसीडीएस सीडीपीओ कार्यालय में सभी 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सवाई माधोपुर में सभी 13 कार्मिक उपस्थित मिले जिस पर तहसीलदार प्रीति मीणा ने कार्मिकों को इसी भावना से राजकाज निर्वहन की बात कही। जिला कलेक्टर ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। समुचित कारण नहीं पाये जाने पर राजकीय सेवा नियमों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। इसी तरह जिला परिषद सीईओ आर.एस. चौहान ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, अधीक्षण अभियंता सा.नि.विभाग, सहायक खनि अभियन्ता और सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सा.चिकित्सालय, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग, अधीक्षण अभियंता जे.वि.वि.एन.एल., अधीक्षण अभियंता पीएचईडी विभाग, सहायक निदेशक एसआई एण्ड जीपीएफ एवं नगर परिषद सवाई माधोपुर का तथा तहसीलदार सवाई माधोपुर ने अधिशाषी अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. सवाई माधोपुर, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी सवाई माधोपुर, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी, जिला रोजगार अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी नेे उपखण्ड कार्यालय गंगापुर सिटी, सहायक कलेक्टर कार्यालय गंगापुर सिटी, तहसील कार्यालय गंगापुर सिटी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सा.चि. गंगापुर सिटी का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी गंगापुर सिटी ने अधिशाषी अभियंता, पीएचईडी गंगापुर सिटी, पंचायत समिति गंगापुर सिटी, अधिशाषी अभियंता सा.नि.विभाग गंगापुर सिटी और अधिशाषी अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. गंगापुर सिटी का तथा तहसीलदार गंगापुर सिटी ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी, बाल विकास परियोजना अधिकारी गंगापुर सिटी, सहायक निदेशक कृषि विभाग गंगापुर सिटी एवं नगर परिषद गंगापुर सिटी का निरीक्षण किया। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी वजीरपुर ने तहसील वजीपुर, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. वजीरपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरपुर का तथा तहसीलदार वजीरपुर ने स्थानीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी कार्यालय एवं उपखण्ड अधिकारी बामनवास ने सहायक अभियंता पीएचईडी बामनवास, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. बामनवास, सहायक अभियंता पीडब्लूडी बामनवास, पंचायत समिति बामनवास का निरीक्षण किया। तहसीलदार बामनवास ने बाल विकास परियोजना कार्यालय, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और बीसीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी खंडार ने तहसील, सहायक अभियंता पीएचईडी कार्यालय, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. कार्यालय, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी कार्यालय और पंचायत समिति कार्यालय का एवं खंडार तहसीलदार ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी तथा सीडीपीओ के कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाडा ने तहसील कार्यालय, सहायक अभियंता पीएचईडी कार्यालय,, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल., सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया।तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौथ का बरवाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौथ का बरवाड़ा, बाल विकास परियोजना अधिकारी चौथ का बरवाड़ा का निरीक्षण किया।इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर ने तहसील, कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी भाडौती कार्यालय, कनिष्ठ अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. भाड़ौती कार्यालय एवं सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी भाड़ौती कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार तहसीलदार मलारना डूंगर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलारना डूंगर, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं विद्यालयों का निरिक्षन किया। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी बौंली ने सहायक अभियंता पीएचईडी बौंली, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. बौली, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी बाैंली और पंचायत समिति बौली कार्यालय का निरीक्षण किया।

According to the instructions of District Collector Rajendra Kishan, 19 officers in district checked attendance at 72 department

तहसीलदार बाैंली नेे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बौंली, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बौंली एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बाैंली के कार्यालयों का निरीक्षण किया।सरकारी कार्मिक समय पर कार्यालय आते हैं या नहीं, नियत समय से पूर्व कार्यालय से चले जाते हैं या नहीं, कार्यालय में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधायें हैं या नहीं, इसकी जॉंच के लिये सोमवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने 19 अधिकारियों से 72 कार्यालयों की जॉंच करवाई। जॉंच के दौरान जिला मुख्यालय पर जेवीवीएनएल एसई कार्यालय में 10 में से 5, पीएचईडी एसई कार्यालय में 15 में से 3 सवाईमाधोपुर नगरपरिषद में 31 में से 2, सवाईमाधोपुर पीएचईडी एक्सीईएन में 10 में से 3, जल संसाधन अधिशाषी अभियंता कार्यालय में अधिशाषी अभियंता समेत 3, जिला अस्पताल में 66 में से 22, संयुक्त निदेशक जीपीएफ कार्यालय में 25 में से 9, जेवीवीएनएल एक्सईएन कार्यालय में 13 में से 2, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन कार्यालय में 11 में से 3,और आईसीडीएस सीडीपीओ कार्यालय में सभी 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सवाई माधोपुर में सभी 13 कार्मिक उपस्थित मिले जिस पर तहसीलदार प्रीति मीणा ने कार्मिकों को इसी भावना से राजकाज निर्वहन की बात कही। जिला कलेक्टर ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। समुचित कारण नहीं पाये जाने पर राजकीय सेवा नियमों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। इसी तरह जिला परिषद सीईओ आर.एस. चौहान ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, अधीक्षण अभियंता सा.नि.विभाग, सहायक खनि अभियन्ता और सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सा.चिकित्सालय, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग, अधीक्षण अभियंता जे.वि.वि.एन.एल., अधीक्षण अभियंता पीएचईडी विभाग, सहायक निदेशक एसआई एण्ड जीपीएफ एवं नगर परिषद सवाई माधोपुर का तथा तहसीलदार सवाई माधोपुर ने अधिशाषी अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. सवाई माधोपुर, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी सवाई माधोपुर, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी, जिला रोजगार अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी नेे उपखण्ड कार्यालय गंगापुर सिटी, सहायक कलेक्टर कार्यालय गंगापुर सिटी, तहसील कार्यालय गंगापुर सिटी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सा.चि. गंगापुर सिटी का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी गंगापुर सिटी ने अधिशाषी अभियंता, पीएचईडी गंगापुर सिटी, पंचायत समिति गंगापुर सिटी, अधिशाषी अभियंता सा.नि.विभाग गंगापुर सिटी और अधिशाषी अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. गंगापुर सिटी का तथा तहसीलदार गंगापुर सिटी ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी, बाल विकास परियोजना अधिकारी गंगापुर सिटी, सहायक निदेशक कृषि विभाग गंगापुर सिटी एवं नगर परिषद गंगापुर सिटी का निरीक्षण किया। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी वजीरपुर ने तहसील वजीपुर, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. वजीरपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरपुर का तथा तहसीलदार वजीरपुर ने स्थानीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी कार्यालय एवं उपखण्ड अधिकारी बामनवास ने सहायक अभियंता पीएचईडी बामनवास, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. बामनवास, सहायक अभियंता पीडब्लूडी बामनवास, पंचायत समिति बामनवास का निरीक्षण किया। तहसीलदार बामनवास ने बाल विकास परियोजना कार्यालय, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और बीसीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी खंडार ने तहसील, सहायक अभियंता पीएचईडी कार्यालय, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. कार्यालय, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी कार्यालय और पंचायत समिति कार्यालय का एवं खंडार तहसीलदार ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी तथा सीडीपीओ के कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाडा ने तहसील कार्यालय, सहायक अभियंता पीएचईडी कार्यालय,, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल., सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया।तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौथ का बरवाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौथ का बरवाड़ा, बाल विकास परियोजना अधिकारी चौथ का बरवाड़ा का निरीक्षण किया।इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर ने तहसील, कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी भाडौती कार्यालय, कनिष्ठ अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. भाड़ौती कार्यालय एवं सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी भाड़ौती कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार तहसीलदार मलारना डूंगर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलारना डूंगर, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं विद्यालयों का निरिक्षन किया। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी बौंली ने सहायक अभियंता पीएचईडी बौंली, सहायक अभियंता जे.वि.वि.एन.एल. बौली, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी बाैंली और पंचायत समिति बौली कार्यालय का निरीक्षण किया। तहसीलदार बाैंली नेे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बौंली, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बौंली एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बाैंली के कार्यालयों का निरीक्षण किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Collector Sirohi Car CGM Order News 24 Sept 24

ब्याज नहीं भरने पर सिरोही जिला कलेक्टर की गाड़ी को किया कुर्क

सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले से आज एक ऐसी खबर आई है जिससे प्रशासनिक महकमे …

Railways accepted the resignation of Vinesh Phogat and Bajrang Punia

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के इस्तीफे को रेलवे ने किया मंजूर

नई दिल्ली: रेलवे ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। …

Demand to declare Ganesh Chaturthi a holiday in sawai madhopur

गणेश चतुर्थी का अवकाश घोषित करवाने की मांग

सवाई माधोपुर: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश नारायण सैनी व …

Virat kohli wrote such a post for Shikhar Dhawan, everyone became emotional

विराट ने शिखर के लिए लिखी ऐसी पोस्ट की सभी हो गए भावुक

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन …

Telegram owner Pavel Durov France Police News

टेलीग्राम के मालिक गिर*फ्तार, जाने क्या है आरोप

नई दिल्ली: मैसेंजिंग ऐप टेलीग्राम के चीफ एग्जीक्यूटिव पावेल दुरोव को फ़्रांस पुलिस ने गिर*फ्तार …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !