बॉलीवुड की लीजेंड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने अपना 75वां जन्म दिन बाघों की नगरी सवाई माधोपुर में मनाया। वे अपने पुत्र फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, पुत्रवधू करीना कपूर खान, बेटी सोहा अली, दामाद कुणाल खेमू सहित अन्य परिजनों के साथ सवाई माधोपुर भ्रमण पर आई हैं। परिवार के अन्य लोग भी उनके साथ आए हैं। सभी लोग शनिवार को जयपुर आए थे। इसके बाद शाम को सवाई माधोपुर पहुंचे। सभी लोग यहां एक पांच सितारा होटल में रुके हैं।
शाम की पारी में गए पार्क भ्रमण पर
अभिनेता सैफ अली खान व उनकी पत्नी करीना कपूर व सैफ की बहन सोहा अली खान ने आज शाम की पारी में परिजनों के साथ रणथम्भौर पार्क का भ्रमण किया। वे शाम की पारी में तीन जिप्सियों से पार्क भ्रमण पर गए। एक जिप्सी में सैफ, करीना बेटे तैमूर के साथ नजर आए तो दूसरी जिप्सी में कुणाल खेमू, सोहा अली खान अन्य परिजन सवार थे। वहीं तीसरी जिप्सी में शर्मिला टैगोर व अन्य परिजन सवार थे। वहीं कुछ परिजनों ने सुबह की पारी में भी पार्क भ्रमण किया।
बाघिन कृष्णा व शावकों के हुए दीदार
इस दौरान सैफ करीना व उनके परिजनों को जोन चार में बाघिन कृष्णा व उसके शावकों के दीदार हुए। सोहा अली खान व कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम पर शर्मिला के जन्मदिन व पार्क भ्रमण के फोटो भी शेयर किए। बाघिन व उनके शावकों की अठखेलियां देखकर सभी लोग काफी रोमांचित हो गए।
रात को होटल में मनाया जन्मदिन
पार्क भ्रमण से लौटने के बाद सैफ करीना परिजनोंं के साथ रणथम्भौर रोड़ स्थित पांच सितारा होटल पहुंचे और रात को सैफ अली खान की मां अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का जन्मदिन मनाया।
सोमवार को जा सकते हैं मुम्बई
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सैफ अली खान सुबह परिजनोंं के साथ मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं। गौरतलब है कि सैफ अपने परिवार के साथ दो दिन से रणथम्भौर दौरे पर हैं।