Friday , 16 May 2025
Breaking News

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की कोविड की तैयारियों की समीक्षा, जैसलमेर में मिले दो कोविड पॉजिटिव

ग्रेडेड रेस्पॉन्स सिस्टम तैयार करने के निर्देश, कोविड प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय कमेटी गठित

जयपुर:- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग को सतर्कता बरतने और एहतियातन आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कोविड प्रबंधन के लिए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कमेटी गठित करते हुए ग्रेडेड रेस्पॉन्स सिस्टम (केसेज की संख्या के अनुसार चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता) तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं। ताकि आवश्यकता होने पर रोगियों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

 

 

Additional Chief Secretary reviews Covid preparedness, two Covid positives found in Jaisalmer

 

 

अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने आज बुधवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में कोविड-19, आईएलआई तथा एसएआरआई रोगों की समीक्षा कर रही थीं। बैठक में बताया गया कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार कोविड का नया सब वैरिएंट सॉर्स कॉव-2 जेएन-1 खतरनाक नहीं है। इस सब वैरिएंट से पॉजिटिव हुए करीब 90 प्रतिशत रोगियों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। घर पर ही आइसोलेशन में रहते हुए सामान्य उपचार से इसके रोगी ठीक हो रहे हैं। इससे घबराने या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, केवल सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रदेश में इस सब वैरिएंट को लेकर फिलहाल चिंता की कोई स्थिति नहीं है।

 

 
26 दिसम्बर को होगी मॉक ड्रिल:-
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि सॉर्स कॉव-2 जेएन-1 सब वैरिएंट से खतरा नहीं होने के बावजूद प्रदेश में एहतियात के तौर पर कोविड प्रबंधन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने प्रदेश के राजकीय अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी जांच, दवा, बैड, ऑक्सीजन सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं को परखने के लिए 26 दिसम्बर को पुनः मॉक ड्रिल किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से लेकर जिला अस्पतालों एवं सीएचसी-पीएचसी तक आवश्यकता के अनुसार जांच किट, दवा, ऑक्सीजन आदि चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
एडवाइजरी जारी करने के दिए निर्देश:-
अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कोविड प्रबंधन को लेकर जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव एवं तैयारियों आदि के लिए भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप प्रदेश में भी एडवाइजरी जारी की जाए, ताकि आमजन जागरूक रहें और चिकित्सा संस्थान अलर्ट मोड में रहें।
उन्होंने कहा कि आईएलआई एवं श्वसन रोगों से पीड़ित गंभीर रोगियों की सतत निगरानी की जाए तथा आवश्यकतानुसार जांच हेतु नमूने लिए जाएं। साथ ही रोगियों की सूचना प्रतिदिन आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड की जाए।
जैसलमेर में मिले दो कोविड पॉजिटिव:-
बैठक में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि प्रदेश में जैसलमेर जिले में दो कोविड पॉजिटिव केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार इससे चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। यह वायरस गंभीर प्रकृति का नहीं है, इसलिए दोनों रोगियों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते, आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. रविप्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Chauth Ka Barwara Police Sawai Madhopur News 15 May 25

5.07 ग्राम स्मै*क और 75 हजार रुपए के साथ एक को दबोचा

5.07 ग्राम स्मै*क और 75 हजार रुपए के साथ एक को दबोचा     सवाई …

Mining Gravel Kundera Police Sawai Madhopur News 15 May 25

अ*वैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त

अ*वैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त     सवाई माधोपुर: कुंडेरा …

Tigress T-2302 gave birth to cubs in Ranthambore National Park

बाघिन T-2302 ने दिया शावकों को जन्म

बाघिन T-2302 ने दिया शावकों को जन्म     सवाई माधोपुर: रणथंभौर में बढ़ रहा …

A bear was seen on the forest security wall on Ranthambore Road

रणथंभौर रोड पर जंगल की सुरक्षा दीवार पर नजर आया भालू

रणथंभौर रोड पर जंगल की सुरक्षा दीवार पर नजर आया भालू     सवाई माधोपुर: …

kanakati Tigress is in the custody of the forest department

दो लोगों को मौ*त के घाट उतारने वाली बाघिन वन विभाग की गिर*फ्त में

दो लोगों को मौ*त के घाट उतारने वाली बाघिन वन विभाग की गिर*फ्त में   …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !