Monday , 30 September 2024

आदिशक्ति फाउंडेशन ने किया विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

आदिशक्ति फाउंडेशन (पंजी.) दिल्ली द्वारा किरोड़ीमल महाविद्यालय के सभागार में बुधवार को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश कुमार खट्टर, विशिष्ठ अतिथि प्रसून गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा सिंह पंवार, राष्ट्रीय महासचिव संदीप सिखवाल और सरिता जैन अध्यक्ष (आदिशक्ति फाउंडेशन साहित्यिक मंच) श्रीचंद ‘भंवर’, द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में आदिशक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा सिंह पंवार एवं सरिता जैन (आदिशक्ति फाउंडेशन साहित्यिक इकाई अध्यक्ष) द्वारा सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों एवं श्रोताओं का स्वागत किया गया साथ ही संस्था के विषय में जानकारी दी गई।

 

 

आदिशक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा किरोड़ीमल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार खट्टर को शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2024 से नवाजा गया। इस अवसर पर प्राचार्य दिनेश कुमार खट्टर ने कहा कि आदिशक्ति फाउंडेशन,उर्दू विभाग एवं किरोड़ीमल कालेज का ये संयुक्त कदम सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता को नए आयाम मिलते हैं, देश की एकता और अखंडता के लिए ऐसे कदम उठाए जाते रहने चाहिए। कार्यक्रम में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष प्रसून गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि अजीत सिंह को आदिशक्ति फाउंडेशन स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर राकेश कुमार पांडे और प्रोफेसर मोहम्मद याह्वा सबा को संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

 

Adishakti Foundation organized Virat Kavi Sammelan

 

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नदीम अहमद को बतौर कार्यक्रम संयोजक सम्मानित किया गया। डॉ. नदीम अहमद ने अपने संबोधन में कहा कॉलेज व उर्दू विभाग द्वारा इस प्रकार के शैक्षिक, सांस्कृतिक और भाषा के विकास के लिए आदिशक्ति फाउंडेशन के सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में किया जाता रहेगा। कवि सम्मेलन में उपस्थित कवियों कुलदीप ललकार, मोइन शादाब, श्रीचंद ‘भंवर’, रजनी, अवनि, संजय जैन, सरिता जैन द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर अपनी कविताओं और गजलों द्वारा समां बांध दिया। मुशायरे व कवि सम्मेलन की अध्यक्षता मशहूर शायर मोईन शादाब ने की।

 

डॉ. मोहम्मद मोहसिन ने भी संस्था को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आदिशक्ति फाउंडेशन के सदस्यों, उर्दू विभाग एवं कॉलेज के शिक्षकों व प्रबंधन अधिकारियों का शुक्रिया जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय दिया और आदिशक्ति फाउंडेशन के इस कार्यक्रम को कामयाब बनाया। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सिखवाल ने कार्यक्रम के समापन उद्बोधन में सभी कवियों, श्रोताओं के साथ कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आदिशक्ति फाउंडेशन संस्था संस्कृति एंव साहित्य को बढ़ावा देने हेतु भविष्य में ऐसे अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन देशभर में करती रहेगी। कार्यक्रम में आदिशक्ति फाउंडेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मंजूषा तंवर, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अनिता चहल, राजस्थान प्रदेश मीडिया प्रभारी शुभम कट्टा, राकेश कुमार तंवर और बलवीर सिंह पंवार उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

मनोज पाराशर ने दिल्ली सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज से की मुलाकात

सवाई माधोपुर: विप्र संवाद ब्राह्मण समाज एवं संत दर्शन यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर …

Kotwali sawai madhopur police news 29 sept 24

पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को दबोचा

पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कोतवाली थाना …

floods and landslides in nepal

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 120 लोगों की मौ*त!

नेपाल: नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से अभी तक कम से कम 120 लोगों की …

Malarna dungar sawai madhopur police news 29 sept 24

पैसों के लेन-देन को लेकर झ*गड़ा करते दो गिर*फ्तार

पैसों के लेन-देन को लेकर झ*गड़ा करते दो गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर …

Goats tied in cages to catch leopard in Bijnor up

तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में बांधी बकरियां, चुरा ले गए चोर

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पिछले कई महीनों से तेंदुए ने आ*तंक मचाया …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !