जिला प्रभारी सचिव ने अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के दिये निर्देश
प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रथम दिन सवाई माधोपुर में 47 और गंगापुर सिटी में 40 पट्टे किए वितरित
प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के पहले दिन आज शनिवार को सवाई माधोपुर नगर परिषद में 45 और गंगापुर सिटी नगर परिषद में 40 पट्टे वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त सवाई माधोपुर में यूआईटी की विवेकानंद योजना में 2 पट्टे वितरित किये गये। सवाई माधोपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव व निःशक्तजन आयुक्त गजानंद शर्मा, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन और नगर परिषद आयुक्त विमलचन्द महावर ने पट्टे वितरित किये। गंगापुर सिटी में विधायक रामकेश मीणा ने पट्टे वितरित किये। इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में पट्टे वितरित कर इस अभियान का राज्य व्यापी शुभारम्भ किया।
कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीसी के माध्यम से जिला प्रभारी सचिव, जिला कलेक्टर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव ने बताया कि हर परिवार का सपना होता है कि उसकी अपनी छत हो और इस छत का दस्तावेज हो। पट्टा बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इससे सम्पत्ति की कीमत बढ़ती है, परिवार को संतुष्टि मिलती है। इसके बाद ही अतिरिक्त निर्माण या अन्य जरूरत पड़ने पर बैंक से लोन ले सकते हैं। आमजन के लिए ये अभियान वरदान साबित होगा। इस अभियान में 8 विभाग समन्वय से कार्य कर आमजन को अधिक से अधिक राहत देंगे।
अभियान की सफलता के लिये राज्य सरकार ने नियमों, प्रक्रियाओं में शिथिलता दी है, सरलीकरण किया है। नगर निकायों में एम्पावर्ड समितियॉं गठित कर कई महत्वपूर्ण शक्तियॉं उन्हें दी है ताकि फाइल को जयपुर न भेजना पड़े और काम जल्दी हो। आमजन को प्रक्रिया, नियमों की जानकारी देने, उनके आवेदन तैयार करवाने के लिये स्वैछिक नगर मित्र लगाये गये हैं।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी पार्षदों का आव्हान किया कि वे इस अभियान में पूर्ण भागीदारी निभाकर अधिक से अधिक पात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाए। अभियान में पट्टे जारी करने के साथ ही भवन निर्माण स्वीकृति, 90-ए की कार्रवाई, नाम हस्तांतरण, उप विभाजन, पनर्गठन, लीज राशि जमा करना, फ्री होल्ड के पट्टे देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और पालनहार, सुखद दाम्पत्य योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में स्वीकृति जारी करना, पूर्व में स्वीकृत पीपीओ कीे तकनीकि मामलों जैसे आधार सीडिंग की पूर्ति करवाना समेत कई कार्य होंगे। शिविर में यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, सीईओ जिला परिषद उत्तम सिंह शेखावत, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा भी मौजूद रहे।
इन्हें मिला पट्टा- सवाई माधोपुर में शिवचरण मीणा, माया देवी, अजय सिंह, महेश चन्द, पिस्ता मीना, जयप्रकाश शर्मा, सुरेश चन्द बैरवा, महावीर प्रसाद मिततल, शिवचरण, आशा नामा, सूरजचन्द, सतीश चन्द शर्मा, सीमा मीणा, चमेली देवी समेत 45 लोगों को पट्टे वितरित किये गये।
7 दिन में मिल गया पट्टा – हम्मीर नगर निवासी सुरेश चन्द ने बताया कि पट्टे की फाइल 7 दिन पहले नगर परिषद में जमा करवाई। कई लोगों ने बताया कि पट्टा लेने के लिये कई साल नगर परिषद में चक्कर काटने पडेंगे, चप्पलें घिस जाएंगी, बहुत पैसा लगेगा। मेरे पास कल शाम को मैसेज आया कि आपका पट्टा तैयार है, कल कार्यक्रम में मिलेगा तो मुझे अपार खुशी के साथ अचरज भी हुआ कि इतने कम समय में कैसे बन सकता है।
आज मुझे बताया गया कि सीएम साहब ने अभियान चलाकर सभी पात्रों को पट्टे देने के निर्देश दिये हैं। मैं सीएम साहब को धन्यवाद देता हूं कि मेरे जैसे 10 लाख परिवारों को इस अभियान में पट्टे दिये जा रहे हैं। आशा नामा ने पट्टा मिलने पर खुशी जाहिर की तथा मुख्यमंत्री महोदय का आभार प्रकट किया। उसने बताया कि पट्टा गारंटी का दस्तावेज होता है। इसके बाद ही निश्चिंत होकर कह सकते हैं कि यह अपना मकान है।