स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल ब्लॉक सवाई माधोपुर में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6 से 9 वीं तक में विद्यालय में उपलब्ध रिक्त सीटों को भरने के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस विद्यालय को ब्लॉक सवाईमाधोपुर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया गया है। माॅडल स्कूल एक राजकीय विद्यालय है इसमें निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध है और इसमें राजकीय विद्यालयों में दी जाने वाली सभी सुविधाओं के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश साहू ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार कक्षा 6 से 9 में प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्रवेश पंजीकरण फॉर्म विद्यालय में आकर कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। पंजीकरण फॉर्म समस्त आवश्यक दस्तावेज सहित भरकर जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून है। प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 6 से 8 में प्रवेश हेतु चयनित आवेदकों की सूची 8 जुलाई को जारी की जाएगी। प्रवेश हेतु चयनित आवेदकों को समस्त आवश्यक दस्तावेज सहित प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है। कक्षा 9 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई को किया जाएगा। कक्षा 11 (केवल विज्ञान एवं गणित वर्ग) में प्रवेश राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा गाइडलाइन जारी होने के पश्चात किए जाएंगे। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश साहू ने बताया कि सत्र 2021-22 से मॉडल स्कूल में प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी कक्षाओं का प्रवेश भी राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा प्रवेश गाइडलाइन जारी होने के पश्चात लिए जा सकेंगे। उन्होने माॅडल स्कूल में अपने बालक बालिकाओं का प्रवेश करवाने के इच्छुक अभिभावकों से विद्यालय समय में विद्यालय आकर विजिट करने का आग्रह किया। साहू ने बताया कि सवाई माधोपुर ब्लॉक के एकमात्र सीबीएसई आधारित कक्षा 6 से 12 तक संचालित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल सवाई माधोपुर में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु रिक्त पदों की संख्या बालकों के लिए 36 व बालिकाओं के लिए 44 है। बालिकाओं के लिए कक्षा 7 में 24 पद व कक्षा 8 में 22 पद, वहीं कक्षा 9 में 5 पद रिक्त है। वर्तमान नामांकन के अनुसार कक्ष 7, 8 और 9 में बालकों हेतु रिक्त पद उपलब्ध नहीं है। फिर भी प्रवेश प्रक्रिया के दौरान रिक्त पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है।
विद्यालय में प्रत्येक कक्षा से संबंधित दो सेक्शन संचालित होते हैं प्रत्येक सेक्शन में अधिकतम विद्यार्थियों की संख्या 40 होती है। विद्यालय अपनी शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों के लिए अग्रणीय रहा है। विद्यालय के पास सुसज्जित सीसीटीवी कैमरा से युक्त एक विस्तृत परिसर उपलब्ध है। विद्यालय में सीबीएसई आधारित अंग्रेजी माध्यम का पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है साथ ही सुसज्जित कंप्यूटर रूम, स्मार्ट क्लासरूम आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग एंड पेंटिंग, म्यूजिक, स्पोर्ट्स व साइंटिफिक गतिविधियों को मोटिवेट करने वाली अटल टिंकरिंग लैब का विद्यालय प्रांगण में सुचारू रूप से संचालन होता है। विद्यालय का गत 3 वर्षों का 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कोरोना काल में जब शैक्षिक गतिविधियां ऑनलाइन रूप से सिमट गई थी तब भी विद्यालय ने सफलतापूर्वक ऑनलाइन क्लासों का संचालन करते हुए ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया है। विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तर पर संचालित सभी प्रकार की योजनाएं साथ ही मॉडल स्कूल सेल से संचालित विशेष गतिविधियां व केंद्रीय पृष्ठभूमि पर आधारित विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय स्तर पर होता रहा है। प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी हेतु प्रधानाचार्य ओम प्रकाश साहू मोबाइल नंबर 9460082050 व प्रवेश प्रभारी सीपी वर्मा मोबाइल नंबर 7742909999 से संपर्क किया जा सकता है।