नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कई सरहदी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि चंडीगढ़ में सभी दुकानों को आज यानी शुक्रवार को शाम 7 बजे तक बंद करना होगा। प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है की चंडीगढ़ में रेस्टोरेंट्स सहित सभी दुकानें आज 9 मई, 2025 को शाम 7 बजे तक बंद करनी होंगी। हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन ने साफ किया कि ये आदेश दवा की दुकानों पर लागू नहीं होंगे।
वहीं गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने एक्स पर लिखा है की इस महीने की 15 तारीख तक गुजरात में किसी भी समारोह या कार्यक्रम में पटाखे या ड्रोन की अनुमति नहीं दी जाएगी। कृपया सहयोग करें और दिशानिर्देशों का पालन करें। राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी कई तरह की पाबंदी लगाई गई है।
बाड़मेर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी बयान के अनुसार बाड़मेर में ड्रोन उड़ानों पर बै*न लगाया गया है। सभी ड्रोन धारकों को संबंधित पुलिस थानों में ड्रोन आज (शुक्रवार) ही जमा कराना होगा। बयान के अनुसार आज से दो महीने के लिए बाड़मेर में आतिशबाजी पर प्रति*बंध लगाया गया है।