भारतीय मसालों को लेकर पिछले महीने जो विवाद शुरू हुआ था, वह अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिंगापुर, हांगकांग होते हुए ये विवाद अब नेपाल तक भी पहुंच गया है। नेपाल ने भारतीय ब्रांड के दो मसालों पर बैन लगा दिया है। जिन दो ब्रांड के मासालों को नेपाल ने बैन किया है वह एवरेस्ट और एमडीएच मसाले हैं। दोनों ही मसाला ब्रांड भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। लगभर हर घर में इन मसालों से बने खाने का जायका लिया जाता है।
लेकिन नेपाल ने भी एवरेस्ट और एमडीएच मसालों को बैन कर दिया है। नेपाल में आयात किए जा रहे एवरेस्ट और एमडीएच ब्रांड के मसालों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मसालों में हानिकारक केमिकल के अंश पाए जाने की खबर आने के बाद एक हफ्ते पहले आयात पर प्रतिबंध लगाया गया था और अब मार्केट में भी इसकी बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इन दो ब्रांड्स के मसालों में केमिकल के लिए जांच चल रही है। अंतिम रिपोर्ट आने तक प्रतिबंध लागू रहेगा। ख़बर है कि यूनाइटेड किंगडम भी यह करने वाला है।