नई दिल्ली: बेंगलुरु के एक एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आ*त्मह*त्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इंजीनियर अतुल सुभाष के सु*साइड नोट के अनुसार उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के उ*त्पीड़न से तंग आकर आ*त्मह*त्या की है। बेंगलुरु के डीसीपी ने कहा कि शिकायत के अनुसार उनकी पत्नी और ससुरलाल वाले मामले को निपटाने के लिए रुपये की मांग कर रहे थे।
उनकी पत्नी और पत्नी के परिवार वाले अतुल को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। जिस वजह से उन्होंने आ*त्मह*त्या की है। उनके भाई ने हमें विस्तृत विवरण दिया है। अतुल सुभाष के भाई बिकास कुमार की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु के मराताहल्ली पुलिस स्टेशन में आ*त्मह*त्या के लिए उकसाने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी शिवकुमार ने इस बारे में कहा कि अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर की सुबह आ*त्मह*त्या कर ली।शिकायत दर्ज कर ली गई है।
उनकी पत्नी और उनके परिवार ने उन्हें परेशान किया था। मामले की जांच की जा रही है। अतुल के भाई बिकास कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी मांग बस यही है कि मेरे भाई को इंसाफ मिले। मेरी मांग ये भी है कि पुरुषों के लिए भी एक कानून बने। ऐसा ना हो कि पुरुषों को शादी करने से ही डर लगने लगे। हमारे सिस्टम का यह दोष है कि एक महिला सु*साइड करती है तो उसके बॉयफ्रेंड को तुरंत गिर*फ्तार कर लिया जाता है। जब एक पुरुष एक वीडियो और नोट लिख कर सु*साइड करता है तो पुलिस उस पर कार्रवाई भी नहीं कर रही है।