नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर से दिल्ली में हवा में प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान विभाग के अनुसार आज रविवार को भी दिल्ली का मौजूदा एयर क्वालिटी इंडेक्स 260-265 के बीच रहा जो कि खराब की श्रेणी में आता है। वहीं रविवार को दिनभर दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 के आस पास रहने की आशंका जताई गई है। दिल्ली में हवा में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है।
भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही एक दूसरे पर प्रदूषण को लेकर आरोप लगा रहे हैं। रविवार की सुबह दिल्ली की सीएम आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राज्य के सबसे प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार का दौरा किया है। अपने दौरे के बाद सीएम आतिशी ने कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है।
यहां बहुत सख्ती से प्रदूषण से निपटने के उपाय किए जा रहे हैं। हमने 99 टीमें बनाई हैं। जो धूल को नियंत्रित करने की कोशिशों की निगरानी कर रही है। दिल्ली में पीडब्ल्यूडी और एमसीडी दोनों ही प्रदूषण को रोकने की कोशिशें कर रही हैं।