नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज बुधवार को वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। सुबह इसका असर कई इलाकों में स्पष्ट तौर पर देखने को मिला है। लोगों को आंखों में जलन के अलावा सांस लेने में भी परेशानी महसूस होने लगी है। दिल्ली के कुछ खास इलाकों की अगर बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के अनुसार आनंद विहार में सुबह दस बजे एक्यूआई 406 तक पहुंच गया है।
जबकि दिल्ली के व्यस्त इलाके आईटीओ में यह 367 दर्ज हुआ है। रोहिणी में वायु प्रदूषण का स्तर सुबर 10 बजे खतरनाक स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है, इलाके में एक्यूआई 394 दर्ज हुआ है। सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई के 400 पार चले जाने को खतरनाक (सिवियर) माना गया है। जो की स्वस्थ इंसानों पर भी असर डालता है और जिन्हें कोई बीमारी हो उनपर इसके गंभीर असर होते हैं। जबकि सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई 300 से 400 के बीच होने पर ज्यादा देर तक ऐसे माहौल में रहने पर सांस संबंधी बीमारी हो सकती है।