नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। आज बुधवार को एक्यूआई 228 दर्ज किया गया है। दिवाली से पहले ही प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पटाखों पर प्रति*बंध लगा दिया था। पीटीआई के अनुसार दिल्ली में पटाखों पर प्रति*बंध को लागू करने के लिए 377 टीमें तैनात की गई हैं।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार भारत में वायु प्रदूषण के मामले में सबसे खराब शहरों में दिल्ली चौथे स्थान पर है। सीपीसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 255 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बताया है। इनमें 21 शहरों की हवा अच्छी है, जबकि 90 शहरों की हवा संतोषजनक श्रेणी में है। 122 शहरों की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है और 22 शहरों की हवा खराब श्रेणी में है।
न्यू हरीश टेलीकॉम (चिंकी मोबाइल वाले)
संपर्क: 8432200200, 8432420420
पता: गौतम आश्रम के पास बजरिया, सवाई माधोपुर