नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज मंगलवार को एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। कई इलाकों में आज मंगलवार सुबह स्मॉग की मोटी परत देखी गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबर 9 बजे आनंद विहार के एक्यूआई 401 दर्ज किया गया है। वहीं रोहिणी में यह आंकड़ा 414 तक पहुंच गया है।
आईटीओ का एक्यूआई 348 जबकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक्यूआई 342 रिकॉर्ड किया गया है। एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स के 400 से अधिक होने पर इसे खतरनाक माना जाता है और यह बीमार लोगों के अलावा स्वस्थ इंसान को भी नुकसान पहुंचा सकता है। जबकि सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई के 300 से 400 के बीचे होने पर ऐसी हवा में लंबे वक़्त तक रहने पर श्वसन संबंधी बीमारी हो सकती है।