एआईएसएफ ने किया कैलेंडर का विमोचन
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन जिला कार्यकर्ता की बैठक महावीर पार्क में आयोजित हुई। जिसमें कमेटी द्वारा सदस्यता व पुराने वर्ष के कार्यों आदि पर चिंतन किया गया। साथ ही नववर्ष कैलेंडर 2023 का विमोचन करते हुए इस वर्ष नई ऊर्जा के साथ संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह ने कहा कि संगठन को आगामी समय में पुनः नए सिरे से प्रत्येक कमेटी में नवागंतुक साथियों को मौका देते हुए मजबूती से पुनर्गठन करना चाहिए इसी के साथ सहमति से तीन संयोजक इकाइयों का गठन किया गया।
जिसमें वसीम खान को सवाई माधोपुर तहसील इकाई संयोजक, माखन मीणा को कॉलेज इकाई संयोजक, रामअवतार वर्मा को साहुनगर स्कूल छात्र ईकाई का संयोजक बनाया गया। जिला संगठन कमेटी की ओर से सभी साथियों को एआईएसएफ प्रत्येक तहसील व जिला का सम्मेलन करने की तैयारियों के निर्देश दिए गए। किसान नेता कांजी मीणा, कालूराम मीणा, रईस नेताजी, महिला नेत्री शबनम बानो द्वारा कैलेंडर विमोचन करवाया गया। एआईएसएफ ने तय किया कि इस बार एआईएसएफ कॉलेज और स्कूलों में सदस्यता व सहायता शिविर लगाएगी और अधिक से अधिक नवागंतुक साथियों छात्रों को संगठन में वरीयता दी जाएगी।
मोहनलाल बैरवा हुए सम्मानित
जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मोहनलाल बैरवा को सम्मानित किया गया। शिक्षक अमर सिंह बैरवा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिले की विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 53 प्रतिभाओं को सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव एवं जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मोहनलाल बैरवा को सम्मानित होने पर कार्यालय स्टाफ के अधिकारी कर्मचारियों एवं अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि मोहनलाल बैरवा 31 जनवरी को ही राजकीय सेवा से सेवानिवृत हो रहे हैं।
शपथ ग्रहण समारोह रविवार को
अग्रवाल समाज समिति, हाऊसिंग बोर्ड की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का 29 जनवरी रविवार को हाऊसिंग बोर्ड स्थित अग्रसेन सदन में शपथग्रहण समारोह अपराह्न 2 बजे आयोजित किया जाएगा।
अग्रवाल समाज हाऊसिंग बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिर्राज गर्ग बरनाला ने बताया की इस अवसर पर समाज का पौषबड़ा कार्यक्रम भी आयोजित होगा। मिडिया प्रभारी महेन्द्र कुमार जैन बताया कि कार्यक्रम में समाज के सभी लोग परिवार सहित उपस्थित रहेगें।
देवनारायण जयंती पर निकाली शोभायात्रा
देवनारायण जयंती के अवसर पर बंबोरी में देवनारायण भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। गुर्जर समाज की ओर से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में वीर गुर्जर महासभा अध्यक्ष गौरीशंकर ने बंबोरी चौराहे पर देवनारायण भगवान की आरती कर भोग लगाया। देवनारायण भगवान की शोभायात्रा बंबोरी में विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता कमलेश जैलिया, कमल सिंह मीणा, देवेंद्र सिंह राठौड़, जगदीश अग्रवाल, हरीश कप्तान, रवि शर्मा, प्रीतम चौधरी, हरी प्रसाद, सत्यनारायण धाकड़, जगमाल सिंह नरूका आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।