लक्ष्य प्राप्ति की धुन पक्की हो तो गांव की गली से भी कदम शिखर की ओर बढ़ सकते हैं। चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के शिवाड़ कस्बे के मनोज जैन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट 20 अभ्यर्थियों में से बारहवां स्थान हासिल कर यह लक्ष्य प्राप्त किया है। क्षेत्र में मंगलवार को इस समाचार प्राप्ति के बाद मिठाई बांट खुशी का इजहार किया है।
मनोज जैन के परिवार की पृष्ठभूमि साधारण है, पिता विनोद कुमार जैन (टापुर वाले) मोटर पार्ट्स की दुकान करते हैं जबकि माता संजू जैन एक साधारण गृहणी है। चार भाई-बहनों में सबसे बड़े मनोज ने कक्षा एक से कक्षा 10 तक की शिक्षा शिवाड़ के सरकारी सीनियर स्कूल से प्राप्त की। उनके शिक्षक रहे रामजीलाल मीणा के अनुसार बालक मनोज शुरू से ही प्रतिभावान रहा है। यहां से परीक्षा उत्तीर्ण कर आईटी क्षेत्र में जाने के लिए कोटा कोचिंग करने चला गया। अजय जैन ने पिछले साल इसी परीक्षा में 141 वी रैंक हासिल की थी। अभी अजय आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसी दौरान आईएएस परीक्षा का परिणाम आ गया जिसमें उसने यह स्थान प्राप्त कर अपने लक्ष्य के शिखर को छू लिया।
अजय की इस सफलता पर घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा, पूर्व सरपंच गीता देवी, शिवाड़ समाज जयपुर के अध्यक्ष अजित जैन, महामंत्री हरीश पाराशर और कोषाध्यक्ष नवल जैन सहित समाज सेवी माणक चंद जैन, कुमुद जैन, महेश जैन आदि ने अजय को बधाई दी है।