नई दिल्ली: एक देश एक चुनाव’ बिल को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर से इस पर प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को संसद के बाहर ‘एक देश एक चुनाव’ से जुड़े एक सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘एक देश एक चुनाव’ पर अगर इतनी जल्दबाजी है तो आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं वह सरकार को भंग कर दें और देश में दोबारा से चुनाव हो जांए।अखिलेश यादव ने कहा कि एक देश एक चुनाव के लिए तो इससे अच्छा क्या समय मिलेगा।
जब हम संविधान पर चर्चा कर रहे हैं, बहस कर रह हैं तो ये (प्रधानमंत्री) अपनी भी सरकार और पूरे देश की सरकार भंग कर दें और दोबारा चुनाव करा दें। ‘एक देश एक चुनाव’ पर दिए अपने पुराने बयान में अखिलेश यादव ने इसे अलोकतांत्रिक व्यवस्था कहा था। गुरुवार को ‘एक देश एक चुनाव’ को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। इसके बाद से ही विपक्षी दल लगातार इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहा है।