अल बयान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने अपना वार्षिकोत्सव “हय्या अलल फलाह (आओ कामयाबी की तरफ)” की थीम पर10 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया। अल बयान का वार्षिकोत्सव अल बयान कैंपस कोटा में आयोजित किया गया।
वार्षिकोत्सव में हाल ही में FMGE (MCI) परीक्षा में पास हुए डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर काजी कोटा जुबैर अहमद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचओडी उर्दू विभाग राजकीय महाविद्यालय कोटा डॉ. मोहम्मद नईम फलाही ने की।
मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद शोएब ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की थीम “हय्या अलल फलाह (आओ कामयाबी की तरफ)” पर अल बयान पब्लिक स्कूल वक़्फ़ नगर कोटा के छात्र – छात्राओं ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अल बयान के फाउंडर इंजीनियर सैफुल इस्लाम और डायरेक्टर इंजीनियर निकहत तरन्नुम ने सभी छात्र -छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर वार्षिकोत्सव में शहर काजी कोटा जुबैर अहमद, एचओडी उर्दू विभाग राजकीय महाविद्यालय कोटा डॉ. मोहम्मद नईम फलाही, आर एफ पी डिजिटल के फाउंडर मकसूद खान, सवाई माधोपुर एप और विकल्प टाइम्स के फाउंडर इंजीनियर ज़ियाउल इस्लाम, डॉ. निशात बानो, डॉ. सफिया नईम, एडवोकेट वसीम खान, नजमुस साकिब, शबीना असलम, अर्शी शैयद, मुकद्दस (शादाब) खान सहित अभिभावक व छात्र – छात्राएं मौजूद रही।