जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 29 सितंबर को
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख सुदामा मीना की अध्यक्षता में होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज तृतीय के अंतर्गत शेष लंबाई के लिए उन्नयन कार्यों हेतु डीआरआरपी केंडीडेट रोड़ एवं सीयूपीसीएल के प्रस्तावों का अनुमोदन तथा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
जिला जल एवं सेनिटेशन समिति की बैठक 23 सितंबर को
जिला जल एवं सेनीटेशन मिशन/जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई समिति के सदस्यों की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत जल योजनाओं की क्रियान्विति के संबंध में बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 23 सितंबर को सुबह सवा 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी जिला जल जीवन मिशन समिति के सचिव एवं अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सीताराम मीना ने दी।
जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति की बैठक 23 सितंबर को
जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति (डीएलआरसी/डीसीसी) की बैठक 23 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में अपरान्ह साढ़े 3 बजे होगी। इसी प्रकार ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की क्वार्टरली बैठक भी इसी दिन कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह साढ़े 4 बजे होगी। यह जानकारी एलडीएम केएन शर्मा शर्मा ने दी।
आज जाँचे गए सभी 40 सैम्पल मिले नेगेटिव
आज शुक्रवार को जिले में जाँचे गए सभी 40 कोरोना सैम्पल नेगेटिव मिले हैं। अभी जिले में 1 एक्टिव कोरोना केस हैं, जो होम आइसोलेशन में रहते हुए चिकित्सा विभाग की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। जिला कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि 18 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्ति कोविड-19 टीके की दोनों डोज निर्धारित समय पर लगवा ले। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें जिससे कोरोना संक्रमण की पूर्ण रोकथाम हो, उन्होंने लोगों से जन अनुशासन की पालना करने का आग्रह किया है जिससे जिला एक बार फिर कोरोनामुक्त हो सके। कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि जिला लगभग कोरोना से मुक्त है, लेकिन इसे सतत बनाए रखने में सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सजगता बरतें।
बीससूत्री कार्यक्रम एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक 23 सितंबर को
बीससूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तरीय समिति एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 23 सितंबर को सुबह साढ़े 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा ने यह जानकारी दी। इसी प्रकार अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक बैठक में भी बीस सूूत्री कार्यक्रम प्रगति समीक्षा बैठक के साथ होगी।
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 27 सितंबर को
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति प्रधान निरमा मीना की अध्यक्षता में 27 सितंबर को सुबह साढ़े 11 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जायेगी। विकास अधिकारी रामावतार मीना ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडीप योजना में पंजीकरण 30 सितंबर तक
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को राष्ट्रीय वयोश्री एवं दिव्यांगजनों को एडिप योजना के तहत नि:शुल्क सहायक उपकरणों के वितरण के लिए जन सेवा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से 30 सितंबर तक पंजीकरण करवाया जा रहा है। सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि जिले में दिव्यांग जन एवं बीपीएल परिवार के वृद्धजन जिनकी शारीरिक अक्षमता की पूर्ति हेतु उपकरण की आवश्यकता है तथा जिन्होंने पिछले तीन साल तक किसी भी प्रकार के उपकरण का लाभ विभाग से नहीं लिया है।
वे सभी दिव्यांग जन एवं वृद्धजन (बीपीएल परिवार) अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र (सीएससी) पर जाकर पंजीकरण करवा सकते है। दिव्यांगजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र, मासिक आय 15 हजार से ज्यादा नहीं होने का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो एवं राशनकार्ड/वोटर आईडी/आधार कार्ड की प्रति की आवश्यकता होगी। इसी प्रकार वृद्धजनों को पंजीकरण के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु का प्रमाण पत्र एवं पहचान प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड या मनरेगा कार्ड, 15 हजार रूपए मासिक आय से अधिक नहीं होने का आय प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साईज की फोटो की आवश्यकता होगी।