बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा सहित आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आज सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर ने बैठक विभागवार समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए है। उन्होंने समस्त कार्यालयों में बोर्ड लगवाकर विभागीय कार्यों का विवरण एवं प्रतिदिन की जाने वाली जनसुनवाई का समय अंकित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय सिटीजन फ्रेण्डली हो, आगन्तुकों के साथ बेहतर व्यवहार करें।
साथ ही उनके लिए बैठने व पेयजल की व्यवस्था की सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी कार्यालयों में विशेष योग्यजनों के आने व जाने के लिए रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को समय पर कार्यालय में पहुंचने के साथ-साथ कार्यालय समय में कार्यालय में ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यालयों में उपलब्ध संसाधनों एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं कमियों की सूची तैयार करवाने के निर्देश दिए।
ताकि कार्ययोजना बनाकर विभिन्न माध्यमों से सभी कार्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से उनके द्वारा गत सप्ताह किए गए निरीक्षणों की जानकारी प्राप्त की। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता हरज्ञान मीना को जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्याे का निरीक्षण कर जिन स्थानों पर 70 प्रतिशत से अधिक कार्य सम्पन्न हो गए है वहां पर एक माह के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ती के निर्देश दिए है। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरस्त करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सार्वजनिक सम्पत्तियों, ग्रामीण क्षेत्रों में हैम्डपम्प, ट्यूबवेल, पानी की टंकियां आदि की सूची तैयार कर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए है। वहीं शहरी क्षेत्रों में सभी बस स्टैण्ड, सार्वजनिक शौचालयों, आश्रय स्थल सहित अन्य सार्वजनिक सम्पत्तियों के संकेतक बोर्ड लगवाने, गूगल मेप पर टेगिंग करवाने एवं साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना को दिए है।
सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को करें निर्धारित अवधि में निस्तारण:- जिला कलेक्टर ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले परिवादों, शिकायतों को निर्धारित अवधि में निस्तारण करने की कार्यवाही विभागाध्यक्ष द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष से एक वर्ष, 6 माह, 3 माह से पुराने प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षकों को उनकी विभागीय योजनाओं, कार्याे एवं परियोजनाओं की पीपीटी मासिक आधार पर अपडेट करने के निर्देश भी प्रदान किए है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह नरूका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीना, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग गोविन्द सहाय सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।