चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सोमवार से सभी सरकारी और निजी स्कूलों को तत्काल बंद करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हुए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। प्रशासन को अभिभावकों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कोरोना को रोकने के के लिए सामाजिक गड़बड़ी का पालन नहीं किया जा रहा है।
इसलिए राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना केसेज़ को ध्यान में रखते हुए और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल बंद करने का फैसला किया है। पहले 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश होन था, लेकिन कोरोना के मामले बढ़ने के कारण 20 दिसंबर से 7 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन छुट्टियों के चलते बच्चों की परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी।