व्हाइट हाउस ने कांग्रेस को बताया है कि वह इसराइल को एक अरब डॉलर (करीब 84 अरब रुपये) से अधिक के ह*थियार भेजना चाहता है। एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार- इस पैकेज में टैंक, बख़्तरबंद और मोर्टार वाहन शामिल होंगे। इस योजना के बारे में कांग्रेस के एक कर्मचारी ने बीबीसी न्यूज के अमेरिका में पार्टनर सीबीएस को बताया है।
इस योजना का अमेरिकी कांग्रेस से पास होना ज़रूरी है। बीते सप्ताह ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि, “अगर इसराइल ग़ज़ा के रफ़ाह में अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखता है तो इसराइल को ह*थियारों की आपूर्ति रोक दी जाएगी। फलस्तीनियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि मंगलवार को इसराइली टैंक दक्षिण-पूर्वी रफ़ाह में और अंदर तक घुस चुके हैं।
बाइडन ने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने इसराइल को 900 किलोग्रम ब*म की खेप भेजने पर फ़िलहाल रोक लगा दी है क्योंकि उन्हें ये नहीं पता कि इसका जमीन पर अभियान के दौरान किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा। सीएनएन ने जब इस बारे में बाइडन से सवाल किया था तो उन्होंने कहा कि, “ग़ज़ा में लोग इन ब*म के परिणामस्वरूप ही म*र रहे हैं।”
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)