राहुल गांधी के ‘संसद में बोलने नहीं दिया जाता वाले’ बयान पर अमित शाह क्या बोले
नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सदन में नहीं बोलने दिया जाता के आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी को शायद मालूम नहीं होगा, लेकिन आपको तो मालूम होना चाहिए। पार्लियामेंट में बोलने के रूल होते हैं।
बजट पर चर्चा हुई और उनको 42 प्रतिशत समय दिया गया। ये उनको तय करना है कि किसको बोलना है, हम कैसे रोक सकते हैं। सब डिपार्टमेंट पर चर्चा हुई। बड़ा-बड़ा 40 प्रतिशत टाइम विपक्ष को दिया गया। वो विपक्ष के सम्माननीय नेता हैं। वो तो वियतनाम थे तो कैसे बोल सकते हैं। जब मैं आऊंगा तब बोलूंगा…यह पार्लियामेंट है, पार्टी का दफ्तर नहीं। यहां कुछ नियम बने हैं।
अमित शाह ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपकी पार्टी को कितने घंटे बोलने के लिए समय दिया गया और आप क्यों नहीं बोले। राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि विपक्ष के नेता को संसद में बोलने दिया जाता है। जब भी मैं बोलने के लिए खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता है। पता नहीं, संसद किस तरह से चल रही है। जो हम कहना चाहते है, हमें कहने नहीं देते।