भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने कहा कि, “अरविंद केजरीवाल को सिर्फ अंतरिम जमानत मिली है, उन्हें श*राब घोटाले में क्लीनचिट नहीं मिली है।
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि, ”सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मैं कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता।” ”लेकिन आम आदमी पार्टी और कुछ मीडिया ग्रुप इस फैसले को जीत की तरह दिखा है। ऐसा नहीं है केजरीवाल को सिर्फ अंतरिम जमानत मिली है।”
अमित शाह ने कहा कि, ”पहले इनकी अपील थी कि गिरफ्तारी गैर कानूनी है। सुप्रीम कोर्ट ने वो बात नहीं मानी। फिर जमानत मांगी गई, सुप्रीम कोर्ट ने उसे भी नहीं माना।” ”बाद में प्रचार की बात आई तो सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक अंतरिम जमानत दी है। अरविंद केजरीवाल को क्लीनचिट नहीं दी गई है।”
#WATCH | On interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal in connection with liquor policy case, Union Home Minister Amit Shah says, “I don’t want to comment on Supreme Court’s decision. But the manner in which AAP, a few media groups and most journalists are considering this the… pic.twitter.com/7km9eyX4xg
— ANI (@ANI) May 17, 2024
बता दें किआम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित श*राब घोटाले में एक जून तक अंतरिम जमानत मिली है। दो जून को अरविंद केजरीवाल को सरेंडर करना होगा।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)