केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में आज मंगलवार को एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया है। अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि, “380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है। बंगाल में भी 18 सीटों को चुनाव पूरा हो गया है।
आज मैं बताकर जाता हूं, 380 सीट में मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।” रैली में आए लोगों से अमित शाह सवाल पूछते हैं कि, “बंगाल वालों बताओ, 400 पार कराओगे क्या, बंगाल में 30 से ज्यादा सीटें जितवाओगे क्या?”
पीएम नरेंद्र मोदी मोदी की अगुवाई में एनडीए के नेता इन चुनावों में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन के नेताओं का दावा है कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। अब तक चार चरण के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। तीन चुनाव के चरण बाक़ी हैं। चुनाव नतीजे चार जून को आएंगे।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)