सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित एक निजी स्कूल के बच्चों ने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस वर्ष विद्यालय से 19 बच्चों ने कक्षा 10 का परीक्षा दी, जिसमें सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की विद्यालय की। छात्रा अंशिका सिंहल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाध्यापिका ने सभी बच्चों अभिभावकों व अध्यापकों को इस परिणाम के लिए बधाई दी है।
इसी प्रकार जिले के गंगापुर सिटी के निजी स्कूल की छात्रा चेतना मीणा ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। ध्रुव वर्मा ने 94 प्रतिशत, रिया त्यागी ने 93.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। बोर्ड परीक्षा परिणाम के श्रेष्ठ होने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य व स्कूल के डायरेक्टर ने सभी विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों को तथा शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं शुभकामनाएं अर्पित की। श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम की खुशी में विद्यालय में आतिशबाजी की गई तथा मिठाई बांटी गई।
इसी प्रकार गंगापुर सिटी के एक अन्य निजी स्कूल की छात्रा दिव्या अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी और अपने विद्यालय की मेहनत को सफल सिद्ध कर दिया। छात्र आयुश नरूका एवं छात्रा राधिका अग्रवाल ने 94 प्रतिशत, आशीष गौर ने 95.50 प्रतिशत, सुयश मरमट ने 93.67 प्रतिशत, अनुराग शर्मा ने 91 प्रतिशत, पल्लवी सिंह ने 90 प्रतिशत, रजत गुप्ता ने 90 प्रतिशत आदि सहित कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल के निदेशक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।