सवाईमाधोपुर निवासी अनुजा सोनी ने सीबीएसई की कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में 91.8% अंकों के साथ सफलता हासिल की है। अनुजा के पिता गिर्राज सोनी तथा माता पेशे से शिक्षक हैं।
ज्ञातव्य है कि अभी हाल ही में अनुजा के बड़े भाई डॉ. अभिषेक सोनी ने प्रतिष्ठित AIIMS Pre PG परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 17 वीं और ओबीसी वर्ग में दूसरा स्थान तथा अखिल भारतीय स्तर की प्रतिष्ठित PGI CHANDIGARH की पी जी प्रवेश परीक्षा में भी सामान्य वर्ग में17वीं एवं OBC वर्ग में दूसरी रेंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था। वे अभी एम्स, नई दिल्ली में पीजी कर रहै हैं। बड़े भाई की भांति अनुजा भी डॉक्टर बनने की हसरत रखती हैं। अनुजा क्रिकेट, बेडमिंटन, फुटबॉल की अच्छी खिलाड़ी भी हैं।